By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2024
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है यदि जूट और कपास के बाजार दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे आते हैं, तो सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदने को तैयार है। केंद्रीय कपड़ा, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने बुधवार को कहा कि केंद्र जूट और कपास के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है और विदेशी निर्यात के लिए कृषि के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए गुणवत्ता वाले बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने को तैयार है।
मंत्री ने यहां कपड़ा क्षेत्र के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की और उनसे ‘वोकल फॉर लोकल’ पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे उत्पादों को विश्व मंच पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट आह्वान है। मंत्री ने आगे कहा कि देश में कपड़ा उत्पादन बढ़ने से आय बढ़ेगी, रोजगार के अवसर खुलेंगे और यह देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।