By Kusum | Oct 11, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। मुल्तान में खेले गए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 47 रनों से जीत लिया। वहीं इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने का सपना टूटता दिख रहा है। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम इस रेस से बाहर हो गई है।
मैच के पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने इस मैच को ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश की लेकिन सलमान आगा और आमेर जमाल की जोड़ी इस काम में सफल नहीं हो सकी। आखिरी दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को जीतने के लिए चार विकेट चाहिए थे और जैक लीच ने इनमें से तीन विकेट झटके। दूसरी पारी में पाकिस्तान के नौ ही विकेट गिरे क्योंकि अबरार अहमद बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए बल्लेबाजी करने उतर नहीं सके।
इस मैच के बाद अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की स्थिति देखी जाए तो पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। पाकिस्तान के आठ मैचों में दो जीत और 6 हार के साथ 16 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 16.67 है। पाकिस्तान इसी के साथ डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में खिसकर कर सबसे आखिरी में नौवें नंबर पर आ गई है और उसके फाइनल में पहुंचने के चांस खत्म हो चुके हैं।
वहीं इंग्लैंड की स्थिति देखी जाए तो उसने इस जीत के बाद अपनी फाइनल खेलने की उम्मीदों को बढ़ाया है। हालांकि, उसे अभी बाकी काम करना है और आगे के मैचों में जीत ही उसे फाइनल में पहुंचा सकती है। इंग्लैंड के 17 मैचों में 9 जीत और सात हार के बाद 93 अंक हैं और उसका पॉइंट्स परसेंटेज 45.59 है।