IND vs AUS: इस पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी चेतावनी, टॉप ऑर्डर फिर से बढ़ा सकता है चिंता

By Kusum | Dec 19, 2024

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों की फॉर्म को गंभीर चिंता का विषय करार देते हुए उन्हें अपने बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 445 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज लड़खड़ा गए, जिसे उसने सात विकेट पर 89 रन बनाकर घोषिथ किया था। 

हीली ने एसईएन एन रेडियो से कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट से पहले उन पर किसी तरह का दबाव बनाएगा लेकिन वे फॉर्म में नहीं है। वे गंभीर रूप से फॉर्म से बाहर हैं। 

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी के साथ तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हीली ने कहा कि, चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली से पूछा जाना चाहिए कि क्या ये तीनों बल्लेबाज फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। क्या उन्हें विश्वास है कि हमारे टॉप क्रम के तीन बल्लेबाज फॉर्म में वापसी करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मेलबर्न टेस्ट मैच फॉर्म में वापसी करने के लिए इन तीनों बल्लेबाजों के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। हीली ने कहा कि, मेलबर्न के विकेट से बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है और यहां उनके पास फॉर्म में वापसी करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। इसके लिए उन्हें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा।  

प्रमुख खबरें

अमित शाह की खाल बचाने के लिए भैया के खिलाफ साजिश रची गई, Priyanka Gandhi ने दिया बीजेपी सांसदों को सीधा चैलेंज, मैं संसद परिसर में...

Prabhasakshi Exclusive: Ajit Doval की China Visit से क्या हासिल हुआ? दोनों देशों के बीच आखिर किन मुद्दों पर बनी सहमति?

धक्काकांड! राहुल का वीडियो वायरल, घायल सांसद को पीएम ने मिलाया फोन

Top 10 Enterpreneur की सूची में Zepto के सहसंस्थापक का नाम भी शामिल, जानें युवा उद्यमियों की सूची में कौन शामिल