Indian Air Force ने बारिश से प्रभावित तेलंगाना में मशीन पर फंसे छह लोगों को बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2023

हैदराबाद। भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने हैदराबाद के समीप हकीमपेट वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी और तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में बाढ़ से प्रभावित गांव में मिट्टी की खुदाई करने वाली एक मशीन पर फंसे छह लोगों को बचाया। इन छह लोगों को जिले के नैनपाका गांव में मिट्टी की खुदाई करने वाली मशीन (अर्थमूवर) से बचाया गया। इस बीच, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।

इसे भी पढ़ें: Haryana सरकार हड़ताली लिपिकों के लिए ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ नियम लायी

रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय गृह मंत्री ने इस हालात में तेलंगाना के लोगों की सुरक्षा के लिए बचाव एवं राहत कार्यों में हरसंभव मदद देने का वादा किया है। अभी दो हेलीकॉप्टर बचाव कार्यों में शामिल हैं। एनडीआरएफ के पांच दलों को भी बचाव एवं राहत कार्यों में लगाया गया है। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम