By अनुराग गुप्ता | Jul 12, 2022
पणजी। कांग्रेस की गोवा इकाई में संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस अपने दो विधायकों माइकल लोबो और दिगंबर कामत के खिलाफ एक्शन में नजर आ रहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दो विधायकों के खिलाफ दाखिल अयोग्यता याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके दो विधायकों (माइकल लोबो और दिगंबर कामत) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर पार्टी को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी बीच दिगंबर कामत का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई पर हैरानी जताई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिगंबर कामत ने बताया कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस में क्या संकट चल रहा है... आज मैंने उनका (दिनेश गुंडू राव) वीडियो देखा और उनके बात करने के तरीके को देखकर हैरान रह गया। अगर मैं कोई कार्रवाई करना चाहता था तो मेरे पास 2017 और 2022 में बहुत सारे अवसर थे।
उन्होंने कहा कि मैं 2017 में पार्टी के साथ रहा, जब हमारे पास स्पष्ट जनादेश था, फिर भी पार्टी ने मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या मैं सरकार बना सकता हूं और हमने मौका गंवा दिया... अब मुझे यही इनाम मिलता है। वे पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए मेरे खिलाफ कुछ अयोग्यता याचिका भर रहे हैं।
आत्ममंथन करें कांग्रेस
दिगंबर कामत ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं ? हालांकि, मैं इसका सामना करूंगा। पार्टी को उन लोगों का पता लगाना चाहिए जो ऐसा कर रहे हैं। मैंने पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया। कांग्रेस को बहुत आत्ममंथन करना होगा क्योंकि हम कई चुनाव हार रहे हैं और नेता हमें छोड़ रहे हैं।