मुझे घुटन महसूस हो रही है, यह बोल TMC के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा

By अभिनय आकाश | Feb 12, 2021

टीएमसी को एक बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन आज अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर दिनेश त्रिवेदी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सब देखा नहीं जा रहा। जिसके बाद त्रिवेदी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

इसे भी पढ़ें: गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, बंगाल को जल जीवन मिशन के तहत मिली राशि खर्च नहीं हुई

दिनेश त्रिवेदी को उत्तर भारतीयों को बड़ा चेहरा माना जाते हैं। मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं। उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी की रणनीति रही है और टीएमसी के बड़े नेता लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जिससे ममता दीदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 

प्रमुख खबरें

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच

भूलकर भी सुबह नाश्ते में न करें ये 3 गलतियां, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

Delhi की CM Atishi ने किया ऐलान, प्रदूषण के कारण अब 5वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन होगी क्लास