Kashmir के Tulip Garden में लगी देशभर से आये पर्यटकों की भीड़, इस बार 74 किस्म के ट्यूलिप खिलाये गये हैं

FacebookTwitterWhatsapp

By नीरज कुमार दुबे | Mar 27, 2025

Kashmir के Tulip Garden में लगी देशभर से आये पर्यटकों की भीड़, इस बार 74 किस्म के ट्यूलिप खिलाये गये हैं

कश्मीर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुल गया है। डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित ट्यूलिप गार्डन कश्मीर घाटी में पर्यटन सीजन की शुरुआत का प्रतीक है। इस गार्डन के खुलते ही यहां पर्यटकों की लाइन लग गयी है। हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने साल 2007 में ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ की स्थापना की थी जिससे यहां पर्यटन सीजन को विस्तारित किया जा सके। केंद्र शासित प्रदेश में पहले पर्यटन सीजन गर्मियों और सर्दियों तक ही सीमित रहता था। ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन’ को पहले सिराज बाग के नाम से जाना जाता था। हम आपको बता दें कि पुष्पकृषि विभाग चरणबद्ध तरीके से ट्यूलिप की गांठों को लगाता है ताकि फूल एक महीने या उससे अधिक समय तक खिले रहें। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस उद्यान को जनता के लिए खोला। अधिकारियों ने बताया है कि इस साल ट्यूलिप की दो नयी किस्में लगाई हैं जिससे इसकी कुल संख्या 74 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में 17th Union Territory Water Skiing Championship के जरिये Water Sports को दिया जा रहा है बढ़ावा

प्रभासाक्षी संवाददाता ने यहां आ रहे पर्यटकों से बातचीत की तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। एक पर्यटक ने बताया, "मैं उद्घाटन के दिन यहाँ आया। यह ट्यूलिप गार्डन भारत में सबसे अच्छे गार्डनों में से एक है, यह यूरोप से भी बेहतर है। किसी को भी अपने जीवनकाल में एक बार इस गार्डन में अवश्य जाना चाहिए।" ऐसी ही प्रतिक्रियाएं अन्य पर्यटकों ने भी व्यक्त कीं।

प्रमुख खबरें

RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

IPL 2025: विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज, प्लेइंग 11 में मौका मिलते ही किया ऐसा काम

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की दावत ए रमजान मं गोलीबारी, जानें क्या है पूरा मामला

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग