By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 01, 2025
बिजी लाइफस्टाइल के चलते वर्किंग वूमेन अपने बालों की केयर ठंग से नहीं कर पाती है। बालों की केयर भी काफी जरुरी है। वरना बालों का डैमेज होना, ड्राई होना और बालों का शाइन तक चली जाती है। कामकाजी महिलाएं झटपट काम करने में रहती है इसलिए उन्हें अपने बालों की या फिर स्किन केयर के लिए भी समय नहीं मिलता है। अगर आप अपने बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा समय निकालकर हेयर्स पर ध्यान देते हैं, तो जल्द ही आपके बाल घने और स्मूद होंगे। आइए आपको कुछ हैक्स बतात हैं, जो आपके काफी काम आने वाले है।
बालों पर होममेड ऑयल लगाएं
केमिकल युक्त तेल से बालों में न लगाएं। इससे बेहतर है कि आप घर पर ही दादी-नानी के बताए हुए नुस्खा को ट्राई कर सकती हैं। आप घर पर ही मेथी और करी पत्ते का ऑयल बनाना सकते हैं।
कैसे बनाएं तेल
- सबसे पहले मेथी दाने और करी पत्तों को सरसों के तेल में अच्छे से पकाना है।
- अब इसमें थोड़ा सा ब्राह्मी पाउडर को मिक्स करना है।
- जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे छान लें।
- इस तेल को आप एक जार में बंद करके रख लें।
- जब आप हेयर वॉश करने जाएं, तो उससे 30 मिनट पहले ऑयल को बालों में लगा लें। आपको रिजल्ट अच्छे मिलेंगे।
हेयर मास्क लगाएं
- आप एलोवेरा जेल, केला, नारियल तेल और शहद लेना है।
- इन तीनों चीजों को कटोरी में मिला लें और अच्छे से मिक्स कर दें।
- बाल धोने से पहले इसे हेयर्स पर अप्लाई करें।
- 20 मिनट के बाद बालों धो लें।
- इसकी मदद से आपके बाल टूटने और रुखे की समस्या गायब हो जाएगी।