कार के इंजन को रखना चाहते हैं सालों साल सुरक्षित तो फॉलो करें यह स्टेप्स

By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 27, 2023

जब हम नयी कार खरीदते हैं तो उसकी खूब देखभाल करते हैं, उसकी लगातार सर्विसिंग करते हैं, तो गैराज में खड़ी कार को भी रोज ही साफ करते हैं और पोछते हैं, लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीत जाते हैं और कार पुरानी होने लगती है तो हम लापरवाही करने लग जाते हैं और कार के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट इंजन में खराबी आनी शुरू हो जाती है। 


तो आज हम ऐसे कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपने कार के इंजन का बेहतरीन से बेहतरीन ख्याल रख सकते हैं और आपके कार का इंजन सालों साल तक अच्छी परफॉर्मेंस देगा और बीच रास्ते पर कभी आपको इंजन बंद होने की समस्या नहीं आएगी। जानते हैं क्या है वो टिप्स-


सर्विसिंग कराना ना भूलें 

अक्सर लोगों को यह लगता है कि कार को सबसे ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत बरसात के दिनों में होती है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप अपनी सोच बदल लें, मौसम चाहे जो भी हो आपके कार के इंजन को एक निश्चित समय पर सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है, खासकर तब जब आप अपनी गाड़ी को रेगुलर चलाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना खरीदे इन शहरों में आप दौड़ा पाएंगे Royal Enfield की बाइक्स, जानिए क्या है कंपनी का 'Rental' प्रोग्राम

अगर आप अपनी गाड़ी को समय पर सर्विस कराते हैं, तो निःसंदेह आपके कार के इंजन में कोई समस्या नहीं आएगी और आपकी गाड़ी स्मूथ चलती रहेगी। 


इंजन ऑयल पर विशेष नजर

जब भी आप अपने गाड़ी में इंजन ऑयल बदलवाएं तो ध्यान रखें की इंजन ऑयल की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और अच्छे ब्रांड का इंजन ऑयल आप इस्तेमाल करें। कई बार लोकल मैकेनिक के पास जब सर्विसिंग के लिए जाते हैं तो वह अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का इंजन ऑयल आपके कार के इंजन में डाल देते हैं जिसका असर आपको तुरंत देखने को नहीं मिलता है, लेकिन लंबे समय के बाद आपके कार के इंजन में खराबी आने लग जाती है। ऐसे में कम क्वालिटी या लोकल इंजन ऑयल के प्रयोग से आपको बचना चाहिए। 


क्लच और ब्रेक पर रखें नजर

गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग क्लच और ब्रेक को अनावश्यक इस्तेमाल करते हैं और जहां जरूरत नहीं होती है, वहां भी क्लच दबाते हैं और बेवजह का ब्रेक इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण क्लच और ब्रेक ढीले पड़ जाते हैं। जब भी आप सर्विसिंग कराने जाए तो अपनी गाड़ी के क्लच और ब्रेक पर भी नजर रखें और उसका भी ठीक प्रकार से जांच अवश्य कराएं और अनावश्यक रूप से कार चलाते समय क्लच और ब्रेक के इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। 


कूलेंट रेडिएटर का प्रयोग

इंजन ऑयल के अलावा आपकी कार में कूलेंट और रेडिएटर का भी प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। ध्यान रखें कि आपका कार के इंजन में हमेशा कूलेंट भर रहना चाहिए और ऐसे ही रेडिएटर का लेवल भी आपकी कार के इंजन में अच्छे लेवल पर रहना चाहिए। 


अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि आपकी कार का इंजन आपको कभी धोखा नहीं देगी और लंबे समय तक आपका साथ निभाता रहेगा। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

झारखंड से बीजेपी का होगा सफाया, हेमंत सोरेन बोले- हमारे खिलाफ रची गई साजिश

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष गोहिल ने कहा, NEET मामले में प्रधानमंत्री चुप क्यों है?

Iran presidential elections: 5 जुलाई को ईरान में फिर चुनाव, खामेनेई समर्थक जलीली और हिजाब विरोधी पजशकियान में टक्कर

Salman Khan और Vivek Oberoi के बयानों के कारण सबके सामने रो पड़ी थी Aishwarya Rai Bachchan? जानें एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा वो पल