फ्रिज़ीनेस सूखे बालों के कारण होती है जिनमें नमी की कमी होती है। विडंबना यह है कि आर्द्र, गीला मौसम घुंघराले बालों को और भी बदतर बना देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सूखे बाल हवा से नमी को अवशोषित करने की कोशिश करते हैं, कोई भी चीज़ जो बालों को रूखा बनाती है, वह रुखेपन को बदतर बना सकती है। इसमें ऐसे शैंपू शामिल हैं जो क्षारीय हैं, और स्टाइलिंग जैल जैसे उत्पाद, जिनमें अल्कोहल होता है। गर्मी का उपयोग करने वाले स्टाइलिंग उपकरण भी बालों को ड्राई कर सकते हैं, जिससे बाल झड़ सकते हैं।
यदि आप अपने बालों को मुलायम लुक देना चाहते हैं, तो ऐसे घरेलू उपचार हैं जो बालों के उलझने को कम करने में मदद करने के लिए नमी बहाल कर सकते हैं। अतिरिक्त लाभ यह है कि बढ़ी हुई नमी बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकती है।
उलझे हुए बाल कैसे होंगे ठीक
अगर आप भी उलझे बालों से परेशान हैं तो आप हेयर ट्रीटमेंट लेने के बजाय घर पर कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1
सबसे पहले बालों को धोने के लिए हेयर टाइफ के अनुसार अच्छा शैंपू और कंडीशनर चुनें। हफ्ते में एक से दो बार बाल धोएं।
स्टेप 2
बालों को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी का प्रयोग न करें। इससे बाल ड्राई हो सकते हैं और डैमेज कर सकते है।
स्टेप 3
फ्रिजी हेयर्स के लिए बालों में मास्क लगाना काफी जरुरी होता है। हफ्ते में एक बार बालों में हेयर मास्क जरुर लगाएं। दही, अंडा, केला मास्क लगा सकती हैं।
स्टेप 4
बालों को धोने के बाद तौलिए से ज्यादा रगड़ें नहीं। इसके साथ ही हमेशा सॉफ्ट तौलिया का प्रयोग है। हार्ड तौलिए से बाल डैमेज होते हैं।
स्टेप 5
कई बार तकिया कवर से भी बालों पर असर दिखाई देता है। कड़ा तकिया कवर बदलकर सॉफ्ट साटिन कवर लगाकर सोएं। इससे बाल सॉफ्ट रहेंगे।
स्टेप 6
भूलकर भी हीटिंग टूल्स का प्रयोग न करें। ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर से बालों को डीप डैमेज पहुंचता है और फिर ये उलझे हुए दिखते हैं।