Tech News: कैसे पता लगाएं फोन में 5G सपोर्ट हैं या नहीं?

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 24, 2024

आजकल हम सभी स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं। डिजिटल युग आने से हर चीज अब डिजिटल हो गई है। स्मार्टफोन पर एक क्लिक से तमाम सारी जानकारी और सूचना प्राप्त हो जाती है। इंटरनेट के जरिए मनोरजंन भी काफी हो रहा है। घरेलू यूज में स्मार्टफोन का काफी प्रयोग हो रहा है। लेकिन हम सभी को यह नहीं पता चलता कि स्मार्टफोन 4G है या 5G। फोन में 5G स्पोर्ट कर रहा है या नहीं ये कैसे पता लगाएं। 

कैसे पता करें फोन में 5G सपोर्ट कर रहा है या नहीं


- सबसे पहले आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग में जाकर चेक करें। अगर उसमें '4G' या 'LTE' लिखा है तो आपका फोन 4जी है।


- अगर आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है, तो आपको यहां 5G भी नजर आएगा।


- इसके साथ ही आपके फोन बॉक्स से भी जान सकते हैं कि आपके पास 4जी या 5जी में से कौन-सा फोन है।


- इसके अलावा आप अपने फोन के मॉडल को ऑनलाइन सर्च करके भी जान सकते हैं कि आपके फोन में 5G का सपोर्ट है या नहीं।

प्रमुख खबरें

पीसमेकिंग, डिफेंस डील, पर्सनल बॉन्डिंग, UN में बताई एकता की ताकत, PM मोदी के अमेरिकी दौरे के 10 बड़े Takeaways

Indian Railways: हादसों के बीच भारतीय रेलवे ने बनाया रेल रक्षक दल, अश्विनी वैष्णव बोले- सुरक्षा में होगा बड़ा सुधार

Quran जलाने वालों को राख में मिला देंगे, ईरान ने स्वीडन में भेजे 15 हजार SMS

कैंसर मूनशॉट से लड़ाई को मजबूती मिलेगी, नड्डा बोले- लाखों लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा