Whatsapp ग्रुप चैट में आसानी से ढूंढें अपना मैसेज

By विंध्यवासिनी सिंह | Jan 31, 2024

मैसेजिंग ऐप की श्रेणी में सबसे आगे चल रहे व्हाट्सएप ऐसे ही आगे नहीं है, क्योंकि इसके पीछे यह रीजन है कि इसके क्रिएटर लगातार इसमें नए फीचर्स ऐड करते रहते हैं ताकि अपने यूजर्स को लगातार बढ़िया एक्सपीरियंस वह करा सकें। अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे आप आसानी से किसी ग्रुप चैट में अपने पर्सनल मैसेज को पिन करके हाईलाइट कर सकते हैं।


बता दें कि ग्रुप चैट में अक्सर धड़ल्ले से मैसेज आते रहते हैं और आपका मैसेज कहीं खो जाता है। ऐसे में लगातार स्क्रॉल करके आपको अपना मैसेज सर्च करना पड़ता है। अब इस समस्या को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने मैसेज को पिन करने का ऑप्शन दिया है, जिससे आप अपने मैसेज को पिन करके हाईलाइट कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप स्टेटस को इंस्टाग्राम पर शेयर करने का आसान तरीका, जानिए कैसे

आईए जानते हैं कि आप कैसे अपने मैसेज को पिन करके हाईलाइट कर सकते हैं


सबसे पहले बता दें कि यह सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस दोनों में दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप डेस्कटॉप और वेब दोनों ही वर्जन में इसका उपयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप टेक्स्ट, पोल, इमोजी इमेज सभी को यह सपोर्ट करता है। 


किसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है बल्कि किसी भी ग्रुप चैट में जाकर आपको अपने मैसेज को लंबे समय तक प्रेस करना रहता है। इसके बाद आपको मैसेज को पिन करने का ऑप्शन आएगा, और जैसे ही आप मैसेज को पिन करेंगे आपसे एक निश्चित समय अवधि पूछी जाएगी इसमें 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन का ऑप्शन आपको दिया जा रहा है और आप अपनी सुविधा से इसे चुन सकते हैं। 


तो देखा आपने मैसेज की भीड़ में आप किस तरह से आसानी से अपने मैसेज को पिन कर हाईलाइट कर पाएंगे।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video