Houthi Attack On Red Sea: लाल सागर में हूती ने फिर मचाया हड़कंप, दो जहाजों पर किया हमला

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2024

यमनी हूती समूह ने कहा कि उसकी सेना ने लाल सागर और हिंद महासागर में दो जहाजों पर हमला किया था। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या साड़ी ने कहा कि पहले जहाज, ट्रांसवर्ल्ड नेविगेटर को लाल सागर में एक चालक रहित सतह नाव का उपयोग करके निशाना बनाया गया था, जिसके कारण जहाज पर सीधा हमला हुआ। उन्होंने कहा कि दूसरे जहाज, स्टोल्ट सिकोइया पर हिंद महासागर में कई क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि जहाज उन कंपनियों के थे जिन्होंने कब्जे वाले फिलिस्तीन के बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध का उल्लंघन किया था। अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने रविवार को हमले की पुष्टि की और कहा कि ग्रीक स्वामित्व वाले वाहक ट्रांसवर्ल्ड नेविगेटर पर हूती ने एक संदिग्ध अनक्रूड एरियल सिस्टम (यूएएस) हमले में हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Russia-North Korea, Ukraine War, Israel-Hamas और Jake Sullivan India Visit संबंधी मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

सेंटकॉम ने एक बयान में कहा कि आज, सुबह 4:00 बजे (सना समय) चालक दल ने मामूली चोटों और जहाज को मध्यम क्षति की सूचना दी, लेकिन जहाज का काम जारी है। आज, सुबह 4:00 बजे (सना समय) चालक दल ने मामूली चोटों और जहाज को मध्यम क्षति की सूचना दी, लेकिन जहाज का काम जारी है। यमन का आतंकवादी हूती समूह नवंबर से शिपिंग लेन में ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। दर्जनों हमलों में हूती ने दो जहाजों को डुबो दिया, एक अन्य को जब्त कर लिया और कम से कम तीन नाविकों को मार डाला।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल