होनोलूलू: नए साल के जश्न में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2025

होनोलूलू में नववर्ष के जश्न में की गई आतिशबाजी के दौरान विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

होनोलूलू अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमेरिकी वायु सेना एवं नौसेना के संयुक्त अड्डे के पास एक घर के बाहर हुई। यह स्थान यूएसएस एरिजोना मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर है।

आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) के अनुसार, दो लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और 20 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आपातकालीन सेवा विभाग के निदेशक डॉ. जिम आयरलैंड ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ईएमएस में 30 वर्षों के मेरे कार्यकाल के दौरान यह सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है।’’ होनोलूलू के मेयर रिक ब्लैंगियार्डी ने एक बयान में कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?