पत्नी के साथ मारपीट करने वाले स्पेशल डीजी को गृह विभाग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

FacebookTwitterWhatsapp

By दिनेश शुक्ल | Sep 28, 2020

पत्नी के साथ मारपीट करने वाले स्पेशल डीजी को गृह विभाग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी अभियोजन आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा पर निलंबल की कार्यवाही हो सकती है। अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दो नोटिस जारी किए है। वही इस मामले में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है और अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया है। जबकि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुरुषोत्तम शर्मा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उनसे घरेलू हिंसा और अनैतिक आचरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें आईपीएस अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा एक महिला के फ्लैट में दिख रहे है जहाँ उनकी पत्नी उनका पीछा करते हुए पहुँचती है। दूसरे वीडियो में दिख रही महिला कथित तौर पर एक प्रादेशिक चैनल की एंकर बताई जा रही है।  

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज का ट्वीट ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है, कांग्रेस पहुँची चुनाव आयोग

स्पेशल डीजी लोक अभियोजन के पद से उन्हे कार्यमुक्त करते हुए उनकी जगह सरकार ने अब आईपीएस विजय यादव को विशेष डीजी लोक अभियोजन बनाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जिम्मेदारी के पद पर बैठने वाले अगर कानून का तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी चाहे वो किसी भी पद पर क्यों ने बैठे हो। जबकि प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्यवाही की बात कही थी।  इस मामले में राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि जिस तरह से वीडियो में डीजी अपनी पत्नी को पीटते नजर आ रहे हैं, वह बेहद आपत्तिजनक है। महिला आयोग स्वयं संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देती है। साथ ही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से अपील करती है कि कानून की रक्षा करने का कर्तव्य जिन पुलिस कर्मचारियों का है, अगर वे स्वयं कानून की धज्जियां उड़ाते हैं तो सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: कम बजट में पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जाना रहेगा खास!

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। जिसमें आईपीएस अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे है। वायरल वीडियो में मारपीट के दौरान पुरूषोत्तम शर्मा के किसी महिला के साथ बैठने पर उनकी पत्नी आपत्ति जता रही है। जिसको लेकर बहस से मारपीट और आपसी विवाद होना दिख रहा है। जिसका जिक्र वायरल वीडियो में विवाद के दौरान अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। हालंकि घटना का वीडियो बेहद ही नियोजित तरीके से बनाया गया लगता है। करीब साढ़े चार मिनट के वीडियो में आईपीएस अधिकारी पत्नी को कई बार बेरहमी से मारते और अपशब्द का प्रयोग करते दिखाई दे रहा है। घटना के दौरान अधिकारी द्वारा उसे चाकू या कैंची मारने का भी जिक्र किया है, जिस पर उसकी पत्नी आत्मरक्षा में मारना बतला रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा का नाम मध्य प्रदेश के कथित हनीट्रैप कांड में भी जोड़ा जा चुका है। वही वायरल वीडियो में पत्नी के साथ मारपीट की घटना को लेकर पुरूषोत्तम शर्मा बचाव की स्थिति में दिखे। सूत्र बताते है कि पुलिस अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। जिसके चलते उन पर कड़ी कार्यवाही से बचाने के प्रयास किए जाएगें। हालंकि मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग के स्वतः संज्ञान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े रूख के बाद उन पर निलंबन की कार्यवाही भी हो सकती है।  


प्रमुख खबरें

Noida Lamborghini Accident | मजदूरों की जान सस्ती? स्टंट मार कर Lamborghini चला रहे दीपक को मिल एक दिन में जमानत, Noida में घायल दोनों पीड़ितों के पैर की टूटी हड्डियां

Myanmar Earthquake News: 2,000 के करीब पहुंची मृतकों की संख्या, 3,900 से अधिक घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी

Ghibli style फोटो देखकर हो गए हैं बोर, तो अब AI क्रिएटर्स के इन नए स्टाइल को देखें

मैं कोई मजाक नहीं कर रहा...तीसरे कार्यकाल के लिए मैं संविधान बदलने की सोच रहे ट्रंप