Myanmar Earthquake News: 2,000 के करीब पहुंची मृतकों की संख्या, 3,900 से अधिक घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 31, 2025

Myanmar Earthquake News: 2,000 के करीब पहुंची मृतकों की संख्या, 3,900 से अधिक घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी

म्यांमार में 28 मार्च को आए घातक भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है, जबकि 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 270 अन्य लापता हैं। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले की सड़कों पर पड़े शवों से अब भयानक दुर्गंध फैलनी शुरू हो गयी है और उधर लोग अब भी अपने परिजनों की खोज में हाथों से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। देश में आये 7.7 तीव्रता के भूकंप का केंद्र मांडले के पास था। इस भयानक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं और शहर के हवाई अड्डे जैसे अन्य बुनियादी ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा। टूटी हुई सड़कें, गिरे हुए पुल, संचार-व्यवस्था में गड़बड़ी और गृहयुद्ध के बीच देश में काम करने की चुनौतियों के कारण राहत कार्य बाधित हुए हैं। स्थानीय लोग बिना भारी उपकरणों की मदद के जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं और 41 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में हाथों और फावड़ों से मलबा हटाने को मजबूर हैं। 

इसे भी पढ़ें: Myanmar Earthquake: अमेरिकी भूविज्ञानी ने किया दावा, 300 से अधिक परमाणु बमों के बराबर थी म्यांमार में आए भूकंप की ऊर्जा

रविवार दोपहर को आए 5.1 तीव्रता के झटकों के बाद सड़कों पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि थोड़ी देर बाद फिर से काम शुरू हो गया। मांडले में रहने वाले 15 लाख लोगों में से कई लोगों ने रात सड़कों पर बिताई। बहुत से लोग भूकंप के कारण बेघर हो गए हैं। भूकंप ने पड़ोसी देश थाईलैंड को भी हिलाकर रख दिया और वहां कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी। मांडले के स्थानीय लोगों को इस बात की चिंता है कि लगातार आने वाले झटकों के कारण अस्थिर इमारतें ढह सकती हैं। म्यांमा में ‘कैथोलिक रिलीफ सर्विसेज’ की यांगून इकाई के प्रबंधक कैरा ब्रैग ने बताया कि अब तक म्यांमा में 1,644 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,408 लोग घायल हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा? म्यांमार को मदद पहुंचाने के लिए भारत ने ये नाम क्यों चुना, विदेश मंत्रालय ने क्या-क्या बताया

उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में अब तक बचाव कार्य नहीं हो पाया है और अब तक कई इलाकों में लोग हाथों से मलबा हटाने में लगे हैं। म्यांमा में विदेशी सहायता पहुंचना शुरू हो गयी है। दो भारतीय सी-17 सैन्य परिवहन विमान शनिवार देर रात नेपीताव में उतरे, जिसमें सेना का एक चिकित्सा दल और कुछ 120 कर्मी सवार थे। म्यांमा के विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये भारतीय दल 60 बिस्तरों वाला आपातकालीन उपचार केंद्र बनाने के लिए उत्तर मांडले पहुंचेंगे। भारत की ओर से अन्य सहायता म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून भी पहुंच गयी है। यांगून अन्य देशों द्वारा भेजी जा रही सहायता का केंद्र है।

प्रमुख खबरें

Char Dham Yatra 2025: चारधाम में पाकिस्तान से आ सकेंगे हिंदू या नहीं, धामी सरकार का फैसला

हाशिम बाबा गिरोह से जुड़े दो हथियार आपूर्तिकर्ता दिल्ली में गिरफ्तार

China के बाद पाकिस्तान की मदद के लिए अब आ खड़ा हुआ कौन सा देश? C-130 हरक्यूलिस एयरक्रॉफ्ट इस्लामाबाद में हुए लैंड

आप कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में, पहलगाम को लेकर शशि थरूर के बयान पर भड़के उदित राज