हॉकी इंडिया ने जूनियर शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों को चुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2019

नयी दिल्ली। हाकी इंडिया ने अगले महीने होने वाले सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार से शुरू होने वाले चार हफ्ते के जूनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये 33 कोर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। खिलाड़ी सात अक्टूबर को समाप्त होने वाले शिविर के लिये बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण को रिपोर्ट करेंगे, जिसके बाद टीम मलेशिया में नौंवे सुल्तान जोहोर कप के लिये रवाना होगी जो 12 अक्टूबर से शुरू होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम के कोचिंग शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों का ऐलान

सुल्तान जोहोर कप में आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान, भारत और मेजबान मलेशिया जैसी टीमें खेलेंगी। कोर संभावित ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव हुआ है जिसमें डिफेंडर यशदीप सिवाच ने सुंदरम सिंह राजावत की जगह ली। कोर संभावित सूची इस प्रकार है।

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया की तैयारी शुरू, सीनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए चुने 33 खिलाड़ी

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक।

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम। 

मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णुकांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद सिंह मोइरंगथेम।

फारवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह। 

 

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज