श्रीनगर में हिज्बुल कमांडर का टॉप ढेर, मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: जीजेएम धड़े के नेता तमांग के साथ मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मार गिराया गया है। उसकी पहचान हिज्बुल कमांडर सैफुल्लाह के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें: भारत बायोटेक 2021 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी कोविड टीका कोवैक्सीन

कई आतंकी हमलों के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थी। उन्होंने बताया कि मौके से अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

प्रमुख खबरें

मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर SC ने कहा- कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा

Gyan Ganga: भगवान शंकर की समस्त लोकों में सबसे अधिक महिमा है

Dekh Dilli Ka Haal, इस बार के दिल्ली चुनाव में किसे मिलेगा ऑटो वालों का साथ, आखिर क्यों है उनमें नाराजगी?

स्टालिन सरकार ने पोंगल के लिए दिया बड़ा तोहफा! 1 किलो ब्राउन राइस, 1 किलो चीनी