BCCI का ऐतिहासिक फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा पुरुष टीम के समान वेतन, जय शाह ने किया ऐलान

By अंकित सिंह | Oct 27, 2022

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। ऐसा फैसला है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह बेहद कम है। महिला और पुरुष क्रिकेट में भेदभाव को खत्म करते हुए बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि सभी को बराबर मैच फीस मिलेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में जय शाह ने लिखा कि यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: T20 Worldcup : आज भारत और नीदरलैंड में होगी भिडंत, जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत


जय शाह ने साफ कहा कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंन एक और ट्वीट में बताया कि बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (INR 15 लाख), ODI (INR 6 लाख), T20I (INR 3 लाख)। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द। आपको बता दें कि इस पहल की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड में की गई थी। न्यूजीलैंड ने भी महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को समान वेतन देने का फैसला किया था।

प्रमुख खबरें

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ Odisha Parv Samaroh 2024, पीएम मोदी ने की शिरकत

IPL 2025 नीलामी में युजवेंद्र चहल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, गेंदबाज ने बताई दिल की बात

Ranbir Kapoor ने राज कपूर फिल्म महोत्सव की घोषणा की