विकसित शहरों में होगी हिसार की गिनती, बड़ी परियोजनाओं पर कार्य जारी - डिप्टी सीएम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2022

चंडीगढ़   उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार शहर को न केवल देश बल्कि विश्व के मानचित्र पर प्रमुख शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिनमें महाराजा अग्रसेन इंटीग्रेटिड एविएशन हब के रूप में विकसित करना सबसे प्रमुख कार्य है। इसके पश्चात यहां मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा, जिससे हिसार औद्योगिक गतिविधियों में देश का प्रमुख शहर होगा। इसी प्रकार से हिसार में एलिवेटेड कॉरिडोर, हिसार-दिल्ली के बीच में हाई स्पीड रेल कॉरिडोर सहित आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

 

वे  हिसार स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुनने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

 इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनूप धानक व बरवाला के विधायक श्री जोगीराम सिहाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार की विभिन्न विकास परियोजना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने में पूरी तत्परता और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं की निराकरण की दिशा में भी अधिकारी एवं कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

 

इसे भी पढ़ें: एग्रो फॉरेस्ट्री के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण कर रही हरियाणा सरकार

 

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि जन कार्यों का निपटान पूरी पारदर्शिता के साथ तय की गई अवधि में किया जाए। आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत उन्होंने इनके निराकरण की दिशा में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा