बाबरी विध्वंस पर अदालत के फैसले से पूरा हिंदू समाज प्रसन्न: अखाड़ा परिषद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2020

प्रयागराज। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर बुधवार को आए फैसले का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से साधु संत ही नहीं पूरा सनातन धर्म और हिंदू समाज अति प्रसन्न है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, आज अदालत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस पर जो फैसला सुनाया है उससे हम सब संत ही नहीं, पूरा सनातन धर्म और हिंदू समाज इतना खुश है कि उसके मुख से जय श्रीराम और महादेव के अलावा कुछ नहीं निकल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस: फैसले के तत्काल बाद लालकृष्ण आडवाणी से मिले रविशंकर प्रसाद

उन्होंने कहा, राम के कार्य में कोई अपराध नहीं होता है। यह घटना कोई पूर्व नियोजित नहीं थी जैसा कि माननीय न्यायाधीश ने भी कहा है। सभी को बरी कर दिया गया क्योंकि किसी का कोई अपराध नहीं था। यह काम भगवान राम का था और उन्होंने अपना काम कराया। आज के फैसले का संत समाज स्वागत करता है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, न्याय की अदालत में सत्य की जीत होती है। हम सभी संत महात्मा, हिंदू धर्म मानने वाले सभी लोग सत्य के मार्ग पर चलते हैं, इसलिए हमारी हमेशा जीत होती है। सभी का न्यायालय में विश्वास होना चाहिए। जो लोग न्यायालय में विश्वास नहीं करते वे राष्ट्रद्रोही हैं।

प्रमुख खबरें

International Day of Peace 2024: विश्व भर में शांति और अहिंसा का संदेश देता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024: विघ्नराज गणेश चतुर्थी व्रत से होता है सुख-समृद्धि का वास

Tirupati laddu को लेकर मुख्य पुजारी ने दी जानकारी, अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बांटे गए थे लड्डू

World Alzheimer Day 2024: हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है वर्ल्ड अल्जाइमर डे, बचाव के लिए करें उपाय