Himadri Specialty Chemical का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 86 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2023

नयी दिल्ली। हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। खर्च घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 961 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,048 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: Rupee vs Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 82.12 प्रति डॉलर पर

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 842 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,000 करोड़ रुपये रहा था। हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुराग चौधरी ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान हमारे बेहतर प्रदर्शन की वजह मूल्यवर्धित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा मिलना अब भी बाकी: मुख्यमंत्री कार्यालय

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार