By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2024
दिल्ली पुलिस ने बवाना इलाके में छापेमारी कर 3.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि हेरोइन की आपूर्ति करने वाले बिलाल अहमद (23) और अनीस (22) बाहरी उत्तरी जिले में आ रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) भरत बी रेड्डी ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी करने वाले एक दल का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दोनों आरोपियों को बवाना सेक्टर-2 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अहमद के पास से कुल 698 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।