चुनावी दंगल से पीछे हटने के बाद बोले मनोज जरांगे, बंट सकता था मराठा वोट, हमने आरक्षण की लड़ाई जिंदा रखा

By अंकित सिंह | Nov 06, 2024

महाराष्ट्र में चुनावी दंगल से बाहर होने के बाद कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटील ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि अगर वह चुनाव मैदान में कूदते तो मराठा वोट विभाजित हो जाते और इससे राजनीतिक परिदृश्य बदल सकते थे। जरांगे ने यह भी कहा कि चुनाव से दूर रहने का विकल्प चुनकर उन्होंने मराठा आरक्षण की लड़ाई को जीवित रखा है। अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर जरांगे ने कहा कि चुनाव न लड़ने के फैसले से कुछ चुनावी उम्मीदवार असंतुष्ट हो सकते हैं। लेकिन इस फैसले से मैंने आरक्षण की लड़ाई को जिंदा रखा है। चुनाव थोड़े समय के लिए ख़ुशी है जिससे हमें बचना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: एक हैं तो सेफ हैं... बंटोगे तो कटोगे के बाद CM Yogi का नया नारा, Maharashtra में MVA को बताया महाअनाड़ी गठबंधन


कार्यकर्ता ने कहा कि वे उचित समय पर फैसला करेंगे कि वे किसे हराना चाहते हैं क्योंकि चुनाव में अभी कुछ दिन बाकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम उन लोगों को (मराठा आरक्षण के समर्थन में) मसौदा देंगे जो हमसे समर्थन मांग रहे हैं। हम दोबारा बैठेंगे और तय करेंगे कि हमें किसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अंतिम चरण में (राजनीतिक) माहौल को बदलने की क्षमता रखते हैं। हम जांचेंगे कि कौन मजबूत उम्मीदवार है और फिर तय करेंगे कि हमें किसे मसौदा और समर्थन देना चाहिए। 


उन्होंने जालना जिले में एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि 20 नवंबर के राज्य चुनावों के लिए उम्मीदवारों का समर्थन करने पर निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। जरांगे ने पहले कुछ निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान की थी जहां उनका इरादा कुछ उम्मीदवारों का समर्थन या विरोध करने का था। लेकिन, सोमवार को कार्यकर्ता ने कहा कि वह राज्य में किसी भी प्रतियोगी को मैदान में नहीं उतारेंगे या उनका समर्थन नहीं करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर किया '15 मिनट' वाले भाषण का जिक्र, मोदी-योगी को दी खुली चुनौती


यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव से बाहर रहने के फैसले से राज्य में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को फायदा होगा, जारांगे ने कहा कि ये बात काफी समय से कही जा रही है तो फिर हमारे लोगों पर (पिछले साल अंतरवाली सारथी गांव में) हमला क्यों किया गया? उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये. हाल ही में 15-16 समुदायों को आरक्षण दिया गया, लेकिन हमें आरक्षण नहीं दिया गया।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है