उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश, जन-जीवन प्रभावित, भूस्खलन के कारण हाइवे बंद

By रेनू तिवारी | Sep 10, 2021

उत्तराखंड। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। मौसम के बदलने के कारण पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड में हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 48 घंटों से उत्तराखंड में तेज बारिश हो रही है। बारिश से कुछ इलाके काफी ज्यादा प्रभावित हुए है जिसके कारण भूस्खलन की घटनाएं होना भी शुरू हो गयी है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कराण सड़क पर कई वाहन फंसे गये और कुछ तो क्षतिग्रस्त हो गए थे। सड़क पर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

 

इसे भी पढ़ें: बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 


उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण हाइवे बंद

उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड और नारकोटा क्षेत्रों में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग के पास मेदानपुर में केदारनाथ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद भूस्खलन की घटनाओं की आशंका से कई जगहों पर राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में गंगा, गंडक और कोसी खतरे के निशान से ऊपर, लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा बरकरार 

अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस सप्ताह की शुरुआत में, उत्तराखंड में देहरादून-रानीपोखरी-ऋषिकेश राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए खोला गया एक वैकल्पिक मार्ग अचानक बाढ़ में बह गया था। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा मंगलवार को साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है। तेज रफ्तार धाराओं में एक वाहन को बहते हुए भी देखा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम