Hathras stampede: धरे गए 2 और सेवादार, अब तक कुल 11 हुए है गिरफ्तार, सेवादारों का ऑडियो क्लिप वायरल

By अंकित सिंह | Jul 08, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को हाथरस भगदड़ के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2 जुलाई को 121 लोगों की जान चली गई थी। गिरफ्तार किए गए की पहचान दुर्गेश कुमार सक्सेना और दलबीर सिंह के रूप में की गई है, जो 'सेवादार' थे। जानकारी के मुताबिक, इस सत्संग के आयोजन में अन्य सेवादारों की तरह दोनों की बेहद सक्रिय भूमिका थी और इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी भी उन्हीं की थी। दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अब तक मुख्य स्वयंसेवक देव प्रकाश मधुकर समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Rahul Gandhi की संसद से लेकर सड़क तक चल रही राजनीति किस दिशा में जा रही है


इस बीच एक ऑडियो क्लिप भी सामने आई है जिसमें स्वयंभू बाबा भोले बाबा का एक स्वयंसेवक अपने दोस्त से बातचीत कर रहा है।  स्वयंसेवक का मित्र कहता है कि आज इतने लोग मर गये, तो स्वयंसेवक उत्तर देता है कि कोई समस्या नहीं है; यह घटना तो घटित होनी ही थी। स्वयंसेवक ने इसमें कहा कि बाबा ने कहा था कि जो लोग उनकी पूजा नहीं करेंगे उन्हें ऐसे परिणाम भुगतने होंगे। आपदा आ गई और लोग खुद-ब-खुद गिरने लगे। बाबा ने कहा था कि तुम चले जाओगे तो बच जाओगे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 


एक स्वयंसेवक कहता है कि सब कुछ बाबा की इच्छा से हुआ। यदि तुम बाबा से डरोगे और उनकी पूजा करोगे तो बच जाओगे अन्यथा मर जाओगे। बाबा लोगों को जीवित भी कर सकते हैं... चिंता की कोई बात नहीं है। हरि नारायण बाबा की पूजा करें। करीब 4.39 मिनट का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वॉलंटियर का दोस्त कहता है कि 300 लोगों की मौत हो गई है. जवाब में स्वयंसेवक का कहना है कि बाबा ने कहा था कि जिन्हें मारना होगा उन्हें उनके घर पर भी मार दिया जाएगा और जिन्हें बचाना होगा उन्हें भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है; हमने राजस्थान में और शव देखे हैं। सब कुछ बाबा की इच्छा के अनुसार है।" 

 

इसे भी पढ़ें: Hathras stampede: दो और लोगों की हुई गिरफ्तारी, भोले बाबा को भी भेजा जा सकता है समन


हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वॉलंटियर कौन है और यह ऑडियो किसका है। पुलिस इस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, सिकंदराराऊ में 'सत्संग' के दौरान भगदड़ में मरने वाले 121 लोगों में से अधिकांश की पहचान कर ली गई है। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

Ukraine ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया, रूस का पूर्वी हिस्से के एक गांव पर कब्जे का दावा

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद

अमेरिका के बाद Amul अब यूरोपीय बाजार में उतरने को तैयार : प्रबंध निदेशक, Jayen Mehta

Adani Group ने अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में हरित हाइड्रोजन मिश्रण वाली पीएनजी की आपूर्ति शुरू की