Women Reservation Bill: हरसिमरत का सरकार पर तंज, महिलाओं को लड्डू दिखा रहे हैं और कहते हैं खा नहीं सकते

By अंकित सिंह | Sep 20, 2023

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक पेश करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और इसे पूरे देश में लागू करने की मंशा पर सवाल उठाए। लोकसभा में विधेयक के मसौदे पर बहस के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 78 महिला सदस्यों को संसद तक पहुंचने के लिए पुरुष समकक्षों के साथ लंबी और कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ा, लेकिन आरक्षण का उनका सपना विधेयक के पेश होने के 24 घंटों में ही चकनाचूर हो गया। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप महिला को लड्डू दिखा रहे हैं और कह रहे हैं आप खा नहीं सकतीं। 

 

इसे भी पढ़ें: Women Reservation Bill का Owaisi ने किया विरोध, बोले- यह सिर्फ चुनाव हित के लिए है


यह दावा करते हुए कि “विवरण में शैतान छिपा है”, पूर्व भाजपा सहयोगी से संबंधित लोकसभा सदस्य ने कहा, 543 सांसदों के सदन में, हममें से 78 (महिला सांसद) जिन्होंने हजारों पुरुषों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उन्हें अंततः इस सदन तक पहुंचने की जरूरत है। जब यह पता चला कि महिला आरक्षण विधेयक लाया जा रहा है, तो उम्मीदें बढ़ गईं वहां तक ​​केवल 24 घंटों में धराशायी हो जाना है क्योंकि विवरण में शैतान छिपा है। विवरण से पता चला कि विधेयक जनगणना और परिसीमन होने के बाद आएगा... आपने विधेयक लाने में 9.5 साल क्यों लगाए? इस सदन में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण कब मिलेगा इसकी आज कोई अंतिम तारीख नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: Women reservation: दूसरे देशों में कितना प्रतिनिधित्व, भारत के राज्यों में क्या हाल, महिला रिजर्वेशन से जुड़े 10 सवालों के जवाब


हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि विधेयक को पेश करने को लेकर शुरुआती उत्साह "विवरण" सामने आने के साथ ही खत्म हो गया, उन्होंने कहा कि मसौदा कानून जनगणना और परिसीमन अभ्यास के बाद ही लागू होगा। यह सवाल करते हुए कि कुछ ही घंटों में नोटबंदी और लॉकडाउन करने वाली सरकार को यह विधेयक लाने में साढ़े नौ साल का समय क्यों लगा, बादल ने कहा, “बाद में यह पता चला कि विधेयक जनगणना और परिसीमन के बाद ही लागू होगा… आपने (केंद्र) विधेयक लाने में 9.5 साल क्यों लगा दिए? आज इस बात की कोई अंतिम तारीख नहीं है कि इस सदन में महिलाओं को 33% आरक्षण कब मिलेगा।” सांसद ने दावा किया कि अगर सरकार की “सही मंशा” होती, तो 2021 से जनगणना में देरी नहीं होती।

प्रमुख खबरें

Varun Chakravarthy वनडे डेब्यू करने को तैयार! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 5 विकेट चटकाकर मचाई तबाही

Congress ने भी माना, केवल लोकसभा चुनाव के लिए था INDIA गठबंधन, पवन खेड़ा ने कही बड़ी बात

नाबालिग की तस्करी और रेप का मामला, दिल्ली की अदालत ने तय किए आरोप

शिवसेना UBT को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 12 MLC की नियुक्ति मामले में आया ये फैसला