Happy Propose Day 2023 । बॉलीवुड के इन रोमांटिक प्रपोजल के स्टाइल में जगजाहिर करें अपना प्यार, चाहकर भी मना नहीं कर पाएगा क्रश

By एकता | Feb 08, 2023

रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही दुनिया पर प्यार का साया सा छा गया है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन लोगों ने अपने पसंदीदा व्यक्ति को गुलाब देकर इशारों-इशारों में दिल का हाल बयां किया, जिसे 8 फरवरी यानि प्रपोज डे पर एक कदम आगे लेकर जाने की बारी है। खास व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज डे से अच्छा शायद ही कोई और दिन होगा। किसी से दिल ही दिल में प्यार करना और उस प्यार को सामने से जाकर जाहिर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन जैसे-तैसे कर के लोग प्रपोज डे पर ऐसा करने की हिम्मत जुटा ही लेते हैं। आमतौर पर लोग स्पेशल वन के सामने जाकर घुटनों पर बैठकर उनसे अपने प्यार का सीधा इजहार करते हैं। लेकिन अगर आप कुछ अलग करने की सोच रहे हैं तो बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक प्रपोजल से आईडिया ले सकते हैं।


जन्नत

बॉलीवुड फिल्मों में प्रपोजल की चर्चा शुरू होते ही लोगों की आँखों के सामने फिल्म 'जन्नत' को सबसे मशहूर सीन, जिसमें इमरान हाश्मी गाडी रोक कर बीच सड़क पर घुटनों पर बैठकर सोनल चौहान को प्रपोज करते हैं, आ जाता है। फिल्म से इमरान का प्रपोजल सीन और बैकग्राउंड में 'जरा सा अपना बना लें' गाना आपके प्रपोजल को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। इस सीक्वेंस की रियल लाइफ में नकल करने के दौरान आप कानूनी लफड़े में फंस सकते हैं। इसलिए किसी पब्लिक प्लेस पर ऐसा करने की बिलकुल भी कोशिश न करें।

इसे भी पढ़ें: Happy Rose Day 2023 । नहीं पड़ेगी कुछ भी कहने की जरुरत, सही रंग का गुलाब इशारों-इशारों में बयां कर देगा आपका हाल-ए-दिल

ये जवानी है दीवानी

फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का आखिरी सीन और रणबीर कपूर का प्रपोजल शायद ही कोई फिल्मी लव भूल सकता है। कोई महंगे गिफ्ट नहीं, कोई हाई-फाई चोचले नहीं, बस एक चॉकलेट का बॉक्स और रिंग के साथ आप भी बन्नी की तरह अपने स्पेशल वन के दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं। इस प्यार से प्रपोजल से नैना की तरह आपका प्यार चाहकर भी आपको मना नहीं कर पायेगा।


जाने तू या जाने ना

इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' आज के जमाने के प्यार की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में जय और अदिति बचपन के दोस्त थे, जो एक-दूसरे से प्यार तो बहुत करते थे, लेकिन आखिर तक इस बात से अनजान थे। कई बार किसी व्यक्ति के दूर जाने पर ही हमें उसके लिए अपनी सही फीलिंग का पता चलता है। ऐसा ही फिल्म में जय के साथ हुआ और वो बिना देर किए भागते हुए अदिति के पास पहुँचता है और उससे अपने प्यार का इजहार करता है।


रांझणा

फिल्म 'रांझणा' में धनुष बीच सड़क पर सोनम कपूर का हाथ पकड़ कर डरते हुए उसे सीधे-सीधे 'आई लव यू' कह देता है, जिसके जवाब में अभिनेत्री उसे थप्पड़ मार देती है और कल वापस आने को कहती है। आप भी किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो रांझणा के धनुष बन सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें सोनम कपूर ने प्रपोजल स्वीकार करने में थोड़ा समय लगाया था और इस दौरान धनुष के गाल हर दिन थप्पड़ खा-खाकर टमाटर की तरह लाल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग