लोटरी में 65 रुपये जीत कर तय किया बॉलीवुड का सफर! हैरान कर देगा राजपाल यादव का संघर्ष

By रेनू तिवारी | Mar 16, 2021

राजपाल यादव की कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी, पंच लाइन्स और एक्सप्रेशन ने उन्हें इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाने में मदद की है। जिस भी फिल्म में उन्होंने काम किया है उस फिल्म में तमाम किरदार होने के बावजूद वो अपने रोल से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो जाते थे। राजपाल यादव की कॉमेडी को इस कदर पसंद किया जाता है कि आज भी लोग हंसने के लिए उनकी वीडियो देखते हैं। वक्त बदल गया है कॉमेडी के नाम पर डबल मीनिंग के जोक बॉलावुड में परोसे जाने लागे हैं लेकिन राजपाल यादव वो दिग्गज कॉमेडियन हैं जिन्होंने बिना किसी अश्लील भाषा के लोगों को खूह हंसाया है। अभिनेता के 50वें जन्मदिन पर आइए नज़र डालते हैं जिंदगी पर-

इसे भी पढ़ें: तापसी से लेकर कंगना, यह है नारीवाद का डंका बजाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां 

राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ था। एक बच्चे के रूप में, उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया। एक साक्षात्कार में, राजपाल ने एक बार उल्लेख किया था कि उनके पिता चाहते थे कि वे शिक्षित होकर 'बड़ा आदमी' बनें लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। इसलिए उन्होंने सुनिश्चित किया कि वह राजपाल को किसी भी हालत में पढ़ाएंगे और तमाम कोशिशों के बाद शहर के एक स्कूल में उन्हें दाखिला मिल गया। एक समय ऐसा था कि जब राजपाल यादव के पास एक रुपया भी नहीं था। वह ट्रक पर बैठकर स्कूल जाया करते थे।  

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को फिर से जेल भिजवाने की तैयारी में एनसीबी? 

एक साक्षात्कार में, अभिनेता ने बताया कि कैसे उसने एक बार लॉटरी टिकट खरीदने के लिए अपने बड़े भाई से एक रुपया लिया था। पता चलने पर उसके भाई ने उसे डांटा, लेकिन अगले दिन, उसे पता चला कि लॉटरी में राजपाल ने 65 रुपये जीते हैं। राजपाल यादव ने अपने भाई को पचास रुपए दिए, दस और टिकट खरीदे और पांच रुपए अपने पास रख लिए। राजपाल, जिसे कभी भी अपने लिए पैसा नहीं मिला था उसे पांच रुपये भी काफी बड़ी रकम लगी थी।


राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरूआत 2002 में फिल्म जंगली से की थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके निरदार को ज्यादा सुर्खिया नहीं मिली। उन्हें जल्द ही महसूस हो गया कि उनका भविष्य विलेन बनने में नहीं बल्कि कॉमेडी में हैं। कुछ ही समय में फिल्म निर्माताओं ने उनकी कॉमिक टाइमिंग को देखते हुए फिल्में देनी शुरू कर दी। उनकी बेहतरीफ फिल्म- ढोल, हंगामा, चुप-चुप के, भूल भूलैया, पति पत्नी और वो, पार्टर, मुझसे शादी करोगी, मालामाल जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। हाल ही में राजपाल यादव को फिल्म कुली नंबर वन के रीमेक में देखा गया था। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन राजपाल यादव ने एक बार फिर कमाल की एक्टिंग की। राजपाल ने 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म भोपाल ए प्रेयर फॉर रेन में काम किया है। उन्होंने मार्टीन शीन जैसे दिग्गजों के साथ अभिनय किया।


एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, राजपाल ने 2003 में राधा यादव से शादी की। वह कनाडा में एक लड़की से मिले थे जिसने उन्हें प्यार हो गया। उनकी मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। राजपाल यादव की पत्नी उनसे नौ साल छोटी है और उनसे एक इंच लंबी है, लेकिन उन्होंने इन कारकों को शादी करने से नहीं रोका। उनकी एक बेटी है।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा