10 Years Of Shahid । हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' के 10 बरस पूरे, निर्माता ने जताया आभार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2023

मुंबई। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बुधवार को अपनी वर्ष 2013 की ड्रामा फिल्म शाहिद की 10वीं वर्षगांठ मनाई। मेहता ने जीवनी पर आधारित इस फिल्म को लेकर कहा कि इस फिल्म ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और इस फिल्म से ही उन्होंने अभिनेता राजकुमार राव के साथ काम करना शुरू किया। यह फिल्म वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित है जिनकी वर्ष 2010 में मुंबई में हत्या कर दी गई थी। फिल्म शाहिद को आलोचकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Fighter के लिए Hrithik Roshan का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, पांच हफ्ते में बनाई ऐसी शानदार बॉडी, देखें तस्वीरें


टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2012 में शाहिद का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म निर्माता मेहता ने फिल्म का आधिकारिक पोस्टर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा, शाहिद के 10 साल पूरे हुए। इस फिल्म ने हम सबको जो दिया, उसके लिए बहुत बहुत आभार। शाहिद आजमी की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या ने मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में नया जीवन दिया। इस फिल्म से ही मेरी राजकुमार राव के साथ काम करने की शुरुआत हुई।


 

इसे भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award से सम्मानित हुईं Waheeda Rehman, अभिनेत्री ने फिल्म जगत को समर्पित किया अवॉर्ड


मेहता का नवीनतम प्रोजेक्ट ‘द बकिंघम मर्डर्स’ है और ‘‘जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव’’ की शुरुआत करीना कपूर खान अभिनीत इस फिल्म के प्रदर्शन के साथ होगी। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म पुलिसकर्मी एवं एकल मां जसमीत भामरा (करीना) की कहानी है जो एक हमले में अपने बच्चे को खो देती हैं। उन्हें उत्तरी लंदन में एक स्थान पर स्थानांतरित कर एक लापता बच्चे का मामला सौंपा जाता है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को पिछले हफ्ते 67वें ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था।

प्रमुख खबरें

Vodafone Idea 5G services: वोडाफोन आइडिया ने शुरू की 5G सर्विस, इस शहरों में मिलेगी सेवाएं

बांग्लादेश में हिंदुओं...संसद में भयंकर गरजीं प्रियंका! सेना मुख्यालय से उतारी गई कौन सी तस्वीर के बारे में पूछा सवाल?

सपा का लखनऊ में विस शुरू होने से पहले धरना, शुरू होते ही हंगामा

हैदराबाद भगदड़ में घायल हुए बच्चे के लिए Allu Arjun की सोशल मीडिया पोस्ट, जानें यूजर्स ने एक्टर की पोस्ट पर क्या कहा?