By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये बीमा कंपनियों को 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा होने का दावा किया और आरोप लगाया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन उनकी ‘यातना’ दोगुनी कर दी गई।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ‘किसान उत्पीड़न’ योजना: शहीद किसानों को मुआवज़ा नहीं, किसान आत्महत्या के आंकड़ें नहीं, मित्रों के कर्ज़ माफ़, किसानों के नहीं, ‘सही एमएसपी’ का झूठा वादा, फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को 40,000 करोड़ रुपये का फायदा।’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘2022 तक करनी थी आय दोगुनी , कर दी यातना दोगुनी।