By अभिनय आकाश | Sep 23, 2019
विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के 50 राज्यों से ह्यूस्टन शहर पहुंचे 50 हजार भारतीय अमेरिकी लोगों के लिए कल का दिन अविस्मरणीय रहा। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी उनसे मिलने पहुंचे। 'हाउडी मोदी' इवेंट में ढोल-नगाड़ों से स्वागत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने जोरदार भाषणों से लोगों का दिल जीत लिया। पूरा मैदान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की सफलता पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर पीएम को बधाई दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी कई ट्टीट रीट्वीट किए और अमेरिका-भारत के बीच की मजबूत साझेदारी की बात कही। लेकिन ऐसे में भाजपा के एक विधायक का ट्वीट ट्रंप को इतना पसंद आया कि वो इसे रिट्वीट करने से खुद को रोक नहीं सके। दरअसल, गुजरात के भाजपा विधायक हर्ष संघवी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ट्वीट किया था कि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना दिया। साथ ही ट्रंप की तारीफ में भाजपा विधायक ने लिखा कि उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए बहुत कुछ अर्जित किया है। ट्रंप के साथ भारत का जुड़ाव बेहद अच्छी तरह है।