जीएसटी में रीयल एस्टेट क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हुआ: सत्येंद्र जैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2017

दिल्ली सरकार में आवास एवं शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने आज कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था में रीयल एस्टेट क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। वह यहां नेशनल रीयल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे।

 

उन्होंने कहा, ''जीएसटी व्यवस्था में रीयल एस्टेट क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। आम आदमी के लिए रोटी और कपड़ा के बाद मकान सबसे प्रमुख जरूरत है। ऐसे में जीएसटी में इसकी दरें 5 से 12% के दायरे में ही रखी जानी चाहिए थीं।’’ दिल्ली में भूखंडों से जुड़ी व्यवस्था के बारे में चिंता जताते हुए जैन ने कहा कि यहां अस्पताल, विद्यालय इत्यादि के लिए भूमि चाहिए। लेकिन दिल्ली में इनका प्रबंधन दिल्ली विकास प्राधिकरण देखता है और सरकार को इन सभी कामों के लिए भूमि नहीं मिलती। फिर बाद में आरोप लगता है कि स्कूल, अस्पताल या दमकल केंद्र नहीं बने।

 

इसी बीच दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वीवी पैट वाली वोटिंग मशीन आई, भाजपा गई।’’

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी