By अंकित सिंह | Oct 22, 2022
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की शुरुआत शानदार हुई है। ग्रुप 12 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 112 रन बनाए थे। जीत के लिए इंग्लैंड को 113 रनों की आवश्यकता थी। मुकाबला पर्थ में खेला गया था। हालांकि, इंग्लैंड को भी इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने में 5 विकेट गंवाने पड़े। इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन को आज के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सैम करन ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान और उस्मान घनी ने क्रमशः 32 और 30 रनों की पारी खेली। राशिद खान भी सैम करन के ही शिकार हुए। 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अपेक्षाकृत अच्छी रही। एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर के बीच 35 रनों की साझेदारी भी हुई। कप्तान जॉस बटलर 18 रन बनाकर आउट हुए जबकि 19 रन बनाकर एलेक्स हेल्स आउट हुए। इसके अलावा डेविड मलान ने 18 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टन में सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौके की मदद से यह रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान के खाते में एक विकेट गया।
इस से पहले कप्तान जोस बटलर के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद बायें हाथ के मध्यम गेंदबाजी आल राउंडर कुरेन के पांच विकेट के अलावा इंग्लैंड ने तीन शानदार कैच लपके। ओप्टस की जीवंत पिच पर बल्ले और गेंद से अच्छा मुकाबला देखने की उम्मीद थी। लेकिन अफगानिस्तान की टीम पावरप्ले में रहमनुल्लाह गुरबाज के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद 35 रन ही बना सकी। टीम के सुपर 12 के शुरूआती मुकाबले के लिये फिट घोषित हुए गुरबाज ने क्रिस वोक्स पर फाइन लेग में एक शानदार छक्का जड़ा लेकिन मार्क वुड की 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद ने उनकी पारी समाप्त कर दी।