मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दर्जनों नए विधेयकों को किया जा सकता है पेश

By अनुराग गुप्ता | Jul 12, 2022

नयी दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। इससे एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें तमाम दलों के साथ कामकाज को सुचारू ढंग से चलने देने के विषय पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि इस बार का संसद सत्र काफी ज्यादा हंगामेदार रह सकता है क्योंकि विपक्षी दल सशस्त्रों बलों में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' पर चर्चा की मांग कर सकते हैं। जिसके लेकर बिहार में सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला था।

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह ने अशोक स्तंभ के शेर को 'आदमखोर' बताने वाला ट्वीट किया शेयर, कपिल मिश्रा बोले- खुद की बची खुची इज्जत का केजरीवाल बनवा रहे हो 

17 जुलाई को होगी सर्वदलीय बैठक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 17 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम पार्टियों से विधेयकों को पास कराने के लिए सहयोग की गुहार लगाए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि सरकार करीब एक दर्ज नए विधयकों को मानसून सत्र में पेश कर सकती है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसद में अभी भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, बाल विवाह रोकथाम संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक और जैव विविधता संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान करीब एक दर्जन नए विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नए संसद भवन की छत पर बने अशोक स्तंभ के अनावरण को ओवैसी ने बताया गलत, बोले- PMO ने सभी संवैधानिक नियमों का किया उल्लंघन 

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी। संसद का यह सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने वाला है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स