पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों की संख्या बताए सरकार : Sanjay Raut

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2024

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार से पिछले एक दशक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हताहत होने वाले लोगों की संख्या साझा करने का मंगलवार को आह्वान किया। पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सदस्य ने 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद क्षेत्र में बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त की। राउत ने कहा, ‘‘इस सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है। दस साल पहले इस सरकार के गठन के बाद से, खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से, जम्मू-कश्मीर में स्थिति बिगड़ती जा रही है।’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सैनिकों की संख्या के बारे में जानकारी चाहते हैं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है।’’ ये टिप्पणियां हाल में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर मछेड़ी क्षेत्र में हुए घातक हमले के बाद आई हैं, जहां एक गश्ती दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था। हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए। केंद्र शासित प्रदेश में हमलों का उल्लेख करते हुए राउत ने ऐसी घटनाओं को रोकने की जवाबदेही पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘(हमलों को रोकने की) जिम्मेदारी किसकी है? यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग