सरकार ने प्याज निर्यात पर शुल्क को शुक्रवार को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि शुल्क में कटौती शनिवार से प्रभावी होगी।
चालीस प्रतिशत निर्यात शुल्क चार मई से लागू था। इससे पहले दिन में सरकार ने प्याज निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्याज पर 550 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया।
भारत ने इस वित्त वर्ष में जुलाई तक 2.6 लाख टन प्याज का निर्यात किया। पिछले वित्त वर्ष में देश ने 16.07 लाख टन प्याज का निर्यात किया था। प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाने का निर्णय रसोई घर में प्रयोग होने वाले इस प्रमुख खाद्य पदार्थ की खुदरा कीमतें ऊंची होने के बावजूद लिया गया।