कोविड-19 से संबंधित कोई सूचना नहीं छिपा रही पश्चिम बंगाल सरकार: मुख्य सचिव

By रेनू तिवारी | Apr 04, 2020

कोलकाता। कोविड-19 से पश्चिम बंगाल में हुई मौत के आंकड़ों पर उठते सवालों के बीच राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस संक्रामक बीमारी के संबंध में कोई भी तथ्य या आंकड़ा छिपाने का प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा विवरण तलाशने की बजाय मीडिया को ममता बनर्जी सरकार द्वारा महामारी से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों को दिखाना चाहिए। इस सप्ताह की शुरुआत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पर वरिष्ठ अधिकारियों ने असहमति जताई थी। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों की एक समिति ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।

 इसे भी पढ़ें: दारूल उलूम देवबंद की कोरोना वायरस की जांच में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील

 इसके कुछ घंटों बाद सिन्हा ने कहा था कि इस बीमारी से केवल तीन लोगों की मौत हुई है और यह पता नहीं चल पाया है कि बाकी चार की मौत कोविड-19 से हुई थी या नहीं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उसी दिन अलग आंकड़ा प्रस्तुत किया था। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन प्रकाशित करना बंद कर दिया था जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार सूचना को दबाने का प्रयास कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: आंध्र में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 190 हुई

 हालांकि सिन्हा ने कहा है कि आगे से बुलेटिन नियमित रूप से जारी किया जाएगा। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया था।

प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट