अब 'कर्तव्यपथ' के नाम से जाना जाएगा ऐतिहासिक 'राजपथ' ! मोदी सरकार करेगी बड़ा ऐलान

By Sumit Nirwal | Sep 05, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक 'राजपथ' को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बड़ा ऐलान करेगी। आपको बता दें कि राजपथ अब 'कर्तव्यपथ' के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति भवन से लेकर विजय चौक, इंडिया गेट होते हुए राष्ट्रीय नेशनल स्टेडियम तक जाने वाले रास्ते को 'राजपथ' के नाम से जाना जाता है, जहां पर गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड होती है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति में टीचर्स का बड़ा रोल, मोदी बोले- देश को गढ़ने का काम शिक्षकों के हाथ में 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने के निर्णय लेने वाली है। दरअसल, आजादी के 75 साल पूरे होने के बावजूद गुलामी वाली मानसिकता को समाप्त करने के प्रयासों के तहत यह फैसला लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि एनडीएमसी ने 7 सितंबर को राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्यपथ करने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक बुलाई है। इस बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आया है, जहां उन्होंने औपनिवेशिक मानसिकता से संबंधित प्रतीकों और संकेतों के उन्मूलन के लिए अग्रणी कारकों पर जोर दिया था।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा