Online Gaming कंपनियों पर सरकार सख्त, अब तक दिया जा चुका है 1 लाख करोड़ रुपए का नोटिस

By अंकित सिंह | Oct 25, 2023

केंद्र ने बुधवार को कथित कर चोरी के लिए कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को ₹1 लाख करोड़ का कारण बताओ नोटिस जारी किया। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। हालांकि, सरकारी अधिकारी ने दावा किया कि 1 अक्टूबर के बाद से भारत में विदेशी गेमिंग कंपनियों के पंजीकरण का अभी तक कोई डेटा नहीं है। सूत्रों ने कहा कि जिस राशि के लिए ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वह लगभग ₹1 लाख करोड़ है।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी कारोबारी को धमकी, कहा- तुझ पर हैं मेरी नजरें


इस महीने की शुरुआत में यह बताया गया था कि भारत में सक्रिय 100 से अधिक ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन लगभग ₹1 लाख करोड़ की कथित कर चोरी के लिए माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की जांच के दायरे में हैं। पिछले महीने में, ड्रीम 11 और गेम्सक्राफ्ट सहित कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को करों के कथित कम भुगतान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पिछले हफ्ते, डेल्टा कॉर्प को ₹6,384 करोड़ के कम कर भुगतान के लिए जीएसटी नोटिस मिला, जिससे कंपनी पर कुल कर मांग ₹23,000 करोड़ से अधिक हो गई। अलग से, गेम्सक्राफ्ट को पिछले साल सितंबर में ₹21,000 करोड़ की कथित जीएसटी चोरी के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।

 

इसे भी पढ़ें: अर्श डल्ला गिरोह के दो करीबी खालिस्तानी गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार, पुलिस ने किया साजिश का खुलासा


अगस्त में, वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लगाए गए दांव के पूर्ण मूल्य पर 28 प्रतिशत माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाने का फैसला किया। जीएसटी प्राधिकरण के अनुसार, एकीकृत जीएसटी में संशोधन से ऑफशोर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों के लिए भारत में पंजीकरण करना और घरेलू कानून के अनुसार करों का भुगतान करना अनिवार्य हो जाएगा। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टो कारोबार के लिए नयी स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) व्यवस्था लाए जाने के बाद चालू वित्त वर्ष में अबतक इनसे 700 करोड़ रुपये से अधिक का कर जुटाया है। केद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी।

प्रमुख खबरें

ChatGPT Search: सब लोग यूज कर सकते हैं चैटजीपीटी सर्च इंजन, गूगल का एकाधिकर जल्द ही खत्म होगा

Priyanka Gandhi के इस कदम से खुश हो गया पाकिस्तान, कहा- आज तक किसी पाक सांसद ने ऐसा साहस नहीं दिखाया

UGC NET December 2024: 01 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा यूजीसी नेट एग्जाम, NTA ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल

आंध्र प्रदेश की महिला ने मृत पिता की संपत्ति के लिए भाइयों की हत्या की