By अनन्या मिश्रा | Dec 17, 2024
परीक्षा खत्म होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। ऐसे में एग्जाम देने वाले उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और अभ्यर्थी आंसर की पर चुनौती भी उठा सकते हैं। इन आपत्तियों पर समीक्षा किए जाने के बाद फाइनल आंसर की और परीक्षा नतीजों का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा की महत्वपूर्ण डेट्स और फीस आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण डेट्स
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट- 19 नवंबर 2024
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 10 दिसंबर 2024
जीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट-11 दिसंबर 2024
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने डेट- 12 दिसंबर 2024
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट- 13 दिसंबर 2024 तक
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा केंद्र - बाद में सूचित किया जाएगा
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना- बाद में घोषित किया जाएगा
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की डेट- 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक
इस डेट तक करें करेक्शन
आवेदन प्रोसेस खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को यूजीसी नेट दिसंबर फॉर्म में करेक्शन करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार 12-13 दिसंबर के बीच आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम का आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1150 रुपए आवेदन फीस, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए 600 रुपये और अन्य श्रेणी के आवेदनकर्ता को 350 रुपए आवेदन फीस देना होगा। एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित होगी। यह परीक्षा 85 विषयों के लिए कंडक्ट करवाई जाएगी।