By सुयश भट्ट | Aug 20, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 1 सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों को एक सितंबर से खरीद पर नकदी रसीद देने का आदेश
आपको बता दें कि हाईस्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर से 21 सितंबर तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी।
इसे भी पढ़ें:भोपाल में बिक रही है गोबर से बनी राखियां, महिलाओं को दिया जा रहा है मुफ्त में रखी बनाने का प्रशिक्षण
वहीं नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। और साथ ही साथ परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।