किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। मोदी कैबिनेट ने कोपरा निर्माण करने वाले किसानों को तोहफा देते हुए उसके न्यूतम समर्थन मूल्य में बढोतरी की है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जिसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कोपरा निर्माण करने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। आज एमएसपी में बढ़ोतरी की गई। 375 रुपये से ज़्यादा बढ़कर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसकी लागत मूल्य 6805 है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बॉल कोपरा को 10,600 रुपये देने का फैसला हुआ है। इसमें 300 रुपए एमएसपी बढ़ाया गया है। इसका लागत मूल्य 6,805 और इसमें 55% वृद्धी हुई है।
एमएसपी क्या होती है
न्यूनतम समर्थन मूल्य को एमएसपी कहते हैं। जब सककार किसी फसल के लिए तय करती है तो देशभर की मंडी में किसानों से उस फसल की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। एमएसपी तय होने के बाद किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।