गोपाल राय ने कहा- किसानों को नकद प्रोत्साहन राशि देने से केंद्र के इनकार का पंजाब में पराली अभियान पर असर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में पराली न जलाने पर किसानों को नकद प्रोत्साहन राशि देने से केंद्र के सीधे इनकार की वजह से इस कृषि प्रधान राज्य में पराली जलाने के खिलाफ अभियान पर बुरा प्रभाव पड़ा है। दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने पंजाब में किसानों को पराली न जलाने के लिए 2500 रुपये प्रति एकड़ नकद प्रोत्साहन देने के वास्ते केंद्र और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को जुलाई में एक प्रस्ताव भेजा था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सितंबर में कहा था कि केंद्र ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हवा की दिशा बदलती है तो किसी भी क्षेत्र में पराली जलाने से दिल्ली की हवा पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘तो, हम पंजाब सरकार से बात कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में चुनावी सभा में भावुक हुए अनुराग ठाकुर, कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच बोले- सारी उम्र आपका अहसान नहीं भूलूंगा

लेकिन वहां मुख्य समस्या यह है कि किसानों ने (पराली न जलाने के लिए) वित्तीय सहायता की मांग की थी। राज्य सरकार ने तब एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली और पंजाब सरकार प्रत्येक किसान को 500-500 रुपये देंगी, जबकि केंद्र को 1,500 रुपये का योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जिस तरह से केंद्र ने (अनुरोध) सिरे से खारिज कर दिया है... इसने राज्य में पूरे अभियान (पराली जलाने के खिलाफ) को प्रभावित किया है। लेकिन राज्य सरकार जागरूकता अभियान चला रही है और हमें उम्मीद है कि इस साल पिछले साल की तुलना में आग की घटनाएं कम होंगी। केंद्र द्वारा सहायता प्रदान करने पर (पराली जलाने को लेकर) बड़ा प्रभाव पड़ा होता।

प्रमुख खबरें

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर

Asaduddin Owaisi की पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारी, 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम