समाज सेवा में Gopabandhu Das का योगदान अविस्मरणीय : President Murmu

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास का समाज सेवा, साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता में योगदान अविस्मरणीय है। वह यहां दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

मुर्मू ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि कोई व्यक्ति कितना लंबा जीवन जीता है, बल्कि यह मायने रखता है कि वह किस तरह का जीवन जीता है। यानी किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का मूल्यांकन उसके समाज और देश के प्रति योगदान के आधार पर ही किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि पंडित गोपबंधु दास ने अपने छोटे से जीवनकाल में विभिन्न अच्छे कार्य किए।’’ मुर्मू ने कहा कि दास अच्छी तरह जानते थे कि कोई भी समाज या राष्ट्र उचित शिक्षा के बिना प्रगति नहीं कर सकता है और इसीलिए उन्होंने पुरी जिले के सत्यबाड़ी में मुक्ताकाश स्कूल की स्थापना की, जिसे वन विद्यालय के रूप में भी जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान