Google के इस फोन की सेल हो गई है शुरू, ऑफर्स में खरीदने को मौका

By Kusum | Sep 03, 2024

कुछ दिन पहले गूगल ने भारत समेत ग्लोबली पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च किया था। Google 1/0 2024 के दौरान वनीला Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लाया गया। अब गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के लिए सेल डेट अनाउंस कर दी गई है। भारत में बिक्री के लिए गूगल का प्रो फोल्ड फोन 4 सितंबर से उपलब्ध होने वाला है। शुरुआती सेल में तमाम ऑफर्स मिलेंगे। फोल्ड फोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। 


गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की ब्रिकी भारत में कल यानी 4 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ये केवल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीतम 1,72,999 रुपये है। ये डिवाइस फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोल्डेबल फोन दो कलर ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में आता है। आईसीसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी। 


वहीं इसकी डिस्प्ले पिक्सल प्रो 9 फोल्ड में 8 इंच LTPO ओलेड डिस्प्ले दी गई है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज, 18,00 निट्स एचडीआर और 2700 निट्स पीक ब्राइटने है। 2K डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2152x2076 पिक्सल है।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी