Google Photos कर रहा है नए फीचर की टेस्टिंग, अब 'एक्स' का चेहरा भी ब्लॉक कर सकते हैं

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 21, 2024

अगर आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि इसका नया फीचर जल्द ही आने वाला है। बता दें कि अभी गूगल फोटोज की नए फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। गूगल फोटोज में एक खास फीचर होता है शायद ही आप जानते होंगे इसका नाम मेमोरीज है। वहीं, यह फीचर किसी खास व्यक्ति की फोटोज की मेमोरीज दिखाता है।

गूगल जिस फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है उसके बारे में बता दें कि आप किसी खास व्यक्ति जैसे एक्स की मेमोरीज को ब्लॉक कर सकेंगे। बता दें कि गूगल फोटोज पर एक नए फोटोज की टेस्टिंग चल रही है इसके आने के बाद आप किसी खास व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके बाद गूगल फोटोज में उस शख्स के साथ आपकी मेमोरीज नहीं दिखेगी।

गूगल फोटोज के नए फीचर की टेस्टिंग जारी

यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास है जो किसी शख्स से जुड़ी फोटोज को रखना चाहते हैं लेकिन उसे बार-बार याद नहीं करना चाहते हैं। अभी तो इस फीचर को लेकर टेस्टिंग एंड्रॉयड एप पर हो रही है। लेकिन बाद में इसे आईओएस के लिए भी पेश किया जा सकता है। गूगल सपोर्ट ने पेज पर भी गूगल फोटोज के इस नए फीचर की जानकारी दी गई है। 

गूगल फोटोज में ऐसे करें किसी को ब्लॉक

- पहले आप अपने गूगल फोटोज को अपडेट करें।

-  अब एप को ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें जो कि राइट साइड में ऊपर की होगा।

- फिर आप सेटिंग पर क्लिक करें और Preferences में से Memories को चुने। 

- अब नीचे की ओर आपको एक नया Blocked टैब दिखेगा।

- इसके बाद आप उस व्यक्ति के फेस को सेलेक्ट करें और ब्लॉक करें।

प्रमुख खबरें

Career Tips: पसंदीदा जॉब पाने के लिए बनाएं दमदार रिज्यूमे, सिलेक्शन होगा पक्का

Spring Roll Sheet: घर पर बनाएं मार्केट जैसा स्प्रिंग रोल शीट, उंगलियां चाट जाएंगे लोग

Khamenei on India Muslim: भारत को लेकर बोलना ईरान को पड़ गया भारी, दोस्त इजरायल ने कहा- जल्द ही आजादी मिलने वाली है

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव की तैयारी पूरी, बुधवार को 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट