तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 20 ट्रेन रद्द; 10 का मार्ग बदला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण वहां 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एससीआर के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए। एससीआर जोन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 20 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनमें से चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गईं और 10 के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

इसके अलावा दो ट्रेनों का समय बदल दिया गया और तीन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने और रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

Malegaon blast case में बढ़ गई प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें, विशेष NIA Court ने जारी किया वारंट

Vishweshwar Vrat 2024: विश्वेश्वर व्रत करने से प्राप्त होती है महादेव की कृपा, जानिए व्रत का महत्व

ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा लिया

Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: पं. नेहरू ने देश की आजादी में दिया था अहम योगदान, ऐसे बने देश के पहले PM