Dhanteras 2024 से पहले कम हुए Gold के दाम, ग्राहक कर सकते हैं इतनी बचत

By रितिका कमठान | Oct 28, 2024

देश भर में मंगलवार 29 अक्टूबर से दिवाली की तैयारियां शुरू होने वाली है। दिवाली को लेकर देश भर के हिंदु परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। इसी बीच 28 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमत 80 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है।

 

उच्चतम शुद्धता की क्वालिटी वाला सोना यानी 24 कैरेट सोना अब 80,430 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। आभूषण खरीददारों को 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत चुकानी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर चांदी 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

 

देश में ये है सोने की कीमत 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 73,740 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 80,430 रुपये में मिल रहा है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट के लिए 73,150 रुपये 24 कैरेट के लिए 79,800 रुपये देने होंगे। अहमदाबाद में 22 कैरेट के लिए 73,640 रुपये और 24 कैरेट के लिए 80,330 रुपये देने होंगे। चेन्नई में 22 कैरेट के लिए 73,150 रुपये और 24 कैरेट के लिए 79,800 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

बता दें कि जुलाई में सरकार द्वारा सोने और अन्य धातुओं पर मूल सीमा शुल्क में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में 7 प्रतिशत की तीव्र गिरावट आई। हालांकि, चल रहे त्यौहारों, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा कीमतों में उछाल आया।

प्रमुख खबरें

नागा चैतन्य ने उठाया बड़ा कदम! सोभिता धुलिपाला से शादी से पहले एक्स वाइफ सामंथा की मिटा दी आखिरी निशानी

मुंबई पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे को बम की धमकी के संबंध में फर्जी कॉल पर प्राथमिकी दर्ज की

साहेब ने परिवार में डाली फूट...भावुक होकर बारामती में चाचा पर बरसे अजित पवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट को लेकर दी चेतावनी, जानिए आखिर क्या है?