Godrej Properties ने नोएडा में 6.46 एकड़ जमीन खरीदी, आवासीय परियोजना विकसित करने की है योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2024

नयी दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने नोएडा में 6.46 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी की योजना इस जमीन पर 3,000 रुपये के अनुमानित राजस्व वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने की है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि नोएडा प्राधिकरण की ई-नीलामी में उसे नोएडा में एक प्रमुख भूखंड विकसित करने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है और उसने आवंटन पत्र हासिल कर लिया है। कुल 6.46 एकड़ में फैली यह जमीन नोएडा के सेक्टर 44 में स्थित है। 

 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर ने विदेशी कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन में की बढ़ोतरी


कंपनी ने कहा कि भूखंड में लगभग 14 लाख वर्ग फुट विकास क्षमता और लगभग 3,000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता है। नोएडा में गोदरेज प्रॉपर्टीज की यह छठी परियोजना होगी। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पाण्डेय ने कहा कि नोएडा में मौजूदा परियोजनाओं के लिए मजबूत मांग मिली है और यह परियोजना एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कंपनी के विकास पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार